रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ कैंपस में उत्तर प्रदेश राज्य के वृक्षारोपण मिशन 2020 कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न प्रकार के 4000 छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए I 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन तथा राजमार्ग भारत सरकार थे। इस अवसर पर श्री अतुल गर्ग, राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश, श्री सेंथिल पांडियन सी, प्रमुख  सचिव उत्तर प्रदेश, श्री पीके श्रीवास्तव, कमांडेंट  एनडीआरएफ, श्री अजय शंकर पांडे, जिलाअधिकारी, अस्मिता लाल, सीडीओ, दीक्षा भंडारी, डीएफओ समेत प्रशासन एवं वन विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थिति रहे।  सभी ने एनडीआरएफ के जवानों साथ मिलकर वृक्षारोपण किया I इस अवसर पर माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने  एनडीआरएफ द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इस विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं I
कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि आठवीं बटालियन एनडीआरएफ हमेशा पर्यावरण के संरक्षण के लिए तत्पर रहती है I उन्होंने बताया कि आज इस कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश वन विभाग के सहयोग से कैंपस में 4000 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया I अभी तक कैंपस में 50,000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं I उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रख कर ही हम पृथ्वी को सुरक्षित रख सकते हैं और आपदाओं की संख्या में कमी ला सकते हैं। अतः देश के प्रत्येक नागरिक को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके I
Previous Post Next Post