◼लो "राम भव्य मंदिर" का सपना हो गया साकार, बरसों की तपस्या के बाद मिला यह अनुपम उपहार, उपहार मिला हर हिंदू को, खुश है हिंदुस्तान, राम तुम्हारी मर्यादा सा होगा, मंदिर विशाल और महान, महान तुम्हारा जीवन था, सर्वोत्तम था तुम्हारा शासन, तुम्हारे जैसा कोई न चला सका आज तक शासन, मोदी से सोया हुआ इतिहास हिला है, न्याय मंच से मंदिर मिला है, हारा बाबर जीता भारत, मर्यादा पुरुषोत्तम राम को इंसाफ मिला है
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
देश में कोरोना का तांडव पूरे जोरों पर है, कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे केंद्र सरकार और प्रशासन चिंतित है, पर बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार को कोराना की फिक्र ही नहीं है, उन्हें फ़िक्र है सिर्फ सुशांत एवं रिया चक्रवर्ती की, नागरिकों का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है, क्योंकि उनके लिए देश का नागरिक मात्र एक जनसंख्या है, और कुछ नहीं,
अजय गुप्ता ने बताया आज हमारे लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा और उनका परिवार भी कोरोना महामारी के चपेट में आ गया है, जो एक बहुत ही चिंताजनक बात है, सुनील शर्मा पिछले 4 महीनों से लगातार कोरोना योद्धाओं की सेवा में लगे हुए थे, सभी शहरवासी भगवान से प्रार्थना करते हैं, वह लोग जल्दी स्वस्थ होकर अपने घरों में आए, हमें अब सबको एकजुट होकर कोरोना से जंग जीतनी है, क्योंकि कोरोना किसी भी अमीर गरीब को नहीं देख रहा है, उसका एक कीटाणु ही हजारों लोगों में पहुंच जाता है, हमें जागरूक होने की जरूरत है, जिससे हम कोरोना पर अंकुश लगा सकें, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और दो गज की दूरी का पालन करते हुए हम इस पर अंकुश लगा सकते हैं, प्रशासन का साथ देते हुए हमें इस को बढ़ने से रोकना है, कोरोना से घबराने की ज़रूरत नहीं है, हमें इसका मुकाबला करते हुए इस को हराना है, बस कुछ नियम पालन करने पड़ेंगे, जिससे यह महामारी अपना खौफनाक मंजर ना दिखा सके, सोशल डिस्टेंसिंग और दो गज की दूरी ही हमें कोरोना से मुक्ति दिलाएगी,
जय हिंद---
अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल