◼"ह" सावधानी सबसे बड़ी सुरक्षा, कोरोना की सबसे अच्छी दवा, किसी को न लगने, दे बाहर की हवा, ना करना इसमें लापरवाही, कहीं ना करना आवाजाही, कोराना मचा रहा है कोहराम, चीन, अमेरिका, इटली, या हो जापान, महानगर, गांव, शहर, कोरोना इंसानों में मचा रहा गदर, कोरोना से दुनिया थम गई है, अब बस है एक ही उपाय, घर में रहो सभी मुंह छुपाए, सरकार बचा रही है देश, बस आप अपना परिवार बचाओ यही है संदेश


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         आखिर वह घड़ी आएगी गई, जिसका इंतजार देश के नागरिक सदियों से कर रहे थे, अब देश में रामराज्य होगा, आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, अयोध्या में श्रीराम के मंदिर की नीव रखकर, देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, और धर्म में आस्था रखते हुए, देश के नागरिकों को उपहार स्वरूप राम मंदिर का जो सपना देखा था, उसको पूरा करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे देश नतमस्तक है, आने वाली पीढ़ियां भी मोदी जी को भगवान राम के दूत बजरंगबली के रूप में देखेंगी, 

अजय गुप्ता ने बताया 5 अगस्त का दिन, हमारे लिए दीपावली से कम नहीं है, कोरोना वायरस के चलते हुए हमें घर में ही रामचरितमानस का पाठ करते हुए, शाम को 7:00 बजे घरों के आगे दीपक जरूर जलाएं, पर सावधानी रखनी है, हमें यह नहीं भूलना है, की कोरोना नाम का दैत्य हमारे आसपास घूम रहा है, हमें उसको नजरअंदाज नहीं करना है, बल्कि सावधानी बरतते हुए, भगवान राम के प्रति आस्था दिखाते हुए करना है, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और दो गज की दूरी का पालन करते हुए, हमें अपने घरों में उत्साह मनाना है, और अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करनी है, सरकार बचा रही है, देश हमें बचाना है अपना परिवार, सबको है यह संदेश

जय हिंद

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post