रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
समाजवादी पार्टी के द्वारा फीस वृद्धि को लेकर समस्त समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भीख मांग कर स्कूल द्वारा मांगी जा रही फीस का अनोखे ढंग से किया विरोध
मनोज पंडित पूर्व महानगर अध्यक्ष युवजन सभा द्वारा बताया गया कि अभिभावक मांग रहे इंसाफ छात्रों की करो फीस माफ स्कूल द्वारा अभिभावकों के द्वारा से फीस मांगने का दबाव बनाया जा रहा है कई जिलों में स्कूल के द्वारा 3 महीने की फीस माफ कर दी गई तो गाजियाबाद में भी स्कूलों की फीस क्यों नहीं माफ की जा सकती और सभी जानते लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक तंगी हर एक के सामने आ चुकी है जब उसके सामने खाने पीने की परेशानी तक है तो वह बच्चों के स्कूल की फीस कहां से जमा करेंगे और जिला गाजियाबाद में बीजेपी के सांसद राज्यसभा सांसद 55 विधायक होते हुए भी किसी ने अभिभावकों की आवाज उठाने का काम नहीं किया हम सभी समाजवादी के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण शासन प्रशासन से मांग करते हैं जल्द से जल्द स्कूलों की फीस माफ कराने का कार्य करें उपस्थित रहे लोहिया वाहिनी के निवर्तमान प्रदेश सचिव विक्रांत पंडित कृष्ण यादव सौदान गुर्जर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश परिषद जिला सचिव आशु अब्बासी पूर्व जिला सचिव सर्वेश यादव पूर्व महानगर महासचिव युवजन सभा उपेंद्र यादव पूर्व उपाध्यक्ष महानगर युवजन सभा गुड्डू यादव छात्र सभा महासचिव अशोक ठाकुर निवर्तमान महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी ठाकुर विक्की सिंह महानगर विशेष आमंत्रित सदस्य निसार कसार आरिफ अभिषेक गौतम जितेंद्र जाटव दीपक खटीक professor bhuwan Joshi अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष हरेंद्र कसाना महानगर सचिव शुभम सिंघल अजय कुमार रोबिन यादव अन्य साथी गण उपस्थित रहे