"राम" मिलेंगे मर्यादा से जीने में, राम मिलेंगे बजरंगी के सीने में, राम मिले हैं वचनबद्ध वनवासओं में, राम मिले हैं केवट के विश्वासों में, राम मिले अनुसूया की मानवता को, राम मिले सीता जैसी पावनता को, राम मिले ममता की मां कौशल्या को, राम मिले पत्थर बनी अहिल्या को, राम नहीं मिलते मंदिर के फेरों में, राम मिले शबरी के झूठे बेरों में, मेरी भारत मां मुझको वरदान हैं, मेरी पूजा है मेरा अरमान है, मेरा पूरा भारत धर्म स्थान हैं, मेरा राम तो मेरा पूरा हिंदुस्तान है--- जय श्री राम
 

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी



गाजियाबाद :- 
        आज देश में दीपावली का माहौल है, पूरा देश आज उत्साह में डूबा हुआ है, देशवासी जो सपना 500 वर्षों से देख रहे थे, वह आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया, अयोध्या में राम मंदिर की नींव शीला रखी, पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी को नमन करता है, अभिनंदन करता है, 

अजय गुप्ता ने बताया कोरोना महामारी के चलते हुए, आज अयोध्या में कोविड-19 के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग और दो गज की दूरी का पालन करते हुए, संपूर्ण कार्य विधि विधान के साथ पूर्ण हुआ, और शाम को 7:00 बजे देश के नागरिकों ने घरों में दीपमाला जलाकर, भगवान प्रभु को याद किया, पर कोरोना महामारी को देखते हुए, देश के हर नागरिक ने पूरी सावधानी, और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं दो गज की दूरी का उपयोग किया, क्योंकि यह माहौल ऐसा है, जिसमें हमें कोरोना को नजरअंदाज नहीं करना है, कोरोना को देखते हुए जगह-जगह मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा और प्रार्थना की गई, हमें कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि उसका डटकर मुकाबला करना है, और प्रशासन का साथ देते हुए, कोरोना से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए, देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है, भगवान प्रभु देश के ऊपर आई कोरोना नामक विपदा का सर्वनाश करेंगे, बस सावधानी बरतिए, हमारा संकल्प, देश को कोरोना मुक्त करना है


जय हिंद


अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post