रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        नंदग्राम क्षेत्र में नगर निगम द्वारा वर्षों से रह रहे लोगों के आशियाने उजाड़ने के मामले में राष्ट्रीय लोक दल के नेताओ ने बुधवार को महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान के नेतृत्व में नगर निगम में प्रदर्शन कर भू माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। रालोद महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र के लिए अधिकृत भूमि पर बने गरीब लोगों के मकानों को तोड़कर नगर निगम गरीबों के साथ अन्याय कर रहा है। उन्होंने उजाड़ गए लोगों को स्थाई आवास उपलब्ध कराने की भी मांग की साथ ही कहा कि वर्षों पूर्व जब भू माफिया प्लॉटिंग कर जमीन बेच रहा था तब नगर निगम कहां रहा, उसके बाद लोगों ने वहां मकान बनाने शुरू किए तब भी निगम चुप रहा और आज जब लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई से जमीन खरीद कर मकान बना लिए तब नगर निगम जमीन को अपनी बताकर मकानों को ध्वस्त कर रहा है जो सरासर गलत है। 

उन्होंने कहा कि पहले जिस माफिया ने गरीबों को जमीन बेची है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान ओडी त्यागी प्रदेश प्रवक्ता अजयवीर सिंह अजय पाल प्रमुख अमरजीत सिंह चेयरमैन डॉ अजय संगीता चौधरी विजय कौशिक वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष, महानगर महासचिव प्रदीप त्यागी, महानगर उपाध्यक्ष एसपी कपूर अभिषेक त्यागी आशीष गोयल महानगर कोषाध्यक्ष कुर्बान अली हिंडन पार अध्यक्ष दीपक नागर राहुल चौधरी शेर सिंह मौर्य पंकज त्यागी अतुल चौहान राजेंद्र चंदेला आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post