रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में बुधवार को प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व परमार्थ समिति के तत्वाधान में प्रदेश सरकार से बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर आज दरिंदों की शव यात्रा निकाली गई इस मौके पर प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान व  परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल संयुक्त बयान में कहा कि प्रदेश सरकार को हत्या और दुष्कर्म के आरोपीयौ पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद तुरंत देनी चाहिए 2 सप्ताह तक संघर्ष करने के बाद मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सुबह उसकी मौत हो गई 
14 सितंबर को हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई थी उसी दिन पीड़िता को अलीगढ़ स्थित जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था हालत बिगड़ने पर सोमवार को दिल्ली भेज दिया गया था सफदरजंग अस्पताल बेहद गंभीर हालत में इमरजेंसी में लाया गया था लेकिन मंगलवार की सुबह वह जिंदगी की जंग हार गई और वह आज हमारे बीच नहीं रही  अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाए भविष्य में सोचने वाले की भी रूह कांप जाएं 

इस अवसर पर डॉक्टर एनएस तोमर डॉ डीपी नागर डॉ देवाशीष ओझा डाक्टर मिलन मंडल सुनीता बहन शीला रानी रुखसाना परवीन शहनाज परवीन दिलीप कुमार बिल्लू कुमार जितेंद्र भटनागर सुभाष शर्मा नूर मोहम्मद कलवा राजीव त्यागी राज जावेद खान मोहम्मद गालिब रमेश चंद बी के भटनागर शाहरुख खान प्रधान प्रधान विनीता पाल विपिन वर्मा धनेश सिंगल जी विश्वजीत वर्मा वीरेंद्र कंडेरा सिद्धू ठाकुर सुमित देवेंद्र हितकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे
Previous Post Next Post