◼बहुत ही "सुंदर" और सही लाइनें लिखी हैं, प्रकृति से छेड़छाड़ करने के कारण, प्रकृति तेरा रूठना भी जरूरी था, इंसान का घमंड टूटना भी जरूरी था, हर कोई खुद को खुदा समझ बैठा था, यह शक दूर होना भी जरूरी था


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        एनसीबी को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है, ड्रग्स के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं, पाकिस्तान करता था मुंबई को ड्रग सप्लाई, आइए सब देशवासी बॉलीवुड का करें बहिष्कार, नहीं चाहिए हमें देश में नशेड़ी कलाकार, एनसीबी की जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम है, क्यों अपने देश में ड्रग्स का माफिया जाल तोड़ने में बहुत बड़ी भूमिका अदाकारी की है

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया की जो कलाकार बॉलीवुड का अपमान करता है, नशे का सेवन करते है देशवासियों को ऐसे कलाकार नहीं चाहिए, जिनके कारण पूरा बॉलीवुड बदनाम हो गया है, मंदिर जैसे सदन का अपमान करने के बाद निष्कासित सांसदों का हड़ताल पर बैठना, क्या जायज है, देश की जनता यह सवाल पूछना चाहती है, जनप्रतिनिधियों को चुनकर देश की जनता ने संसद में भेजा, और वही लोग संसद जैसे मंदिर का अपमान करें, इसका पूरे देशवासी मिलकर बहिष्कार करते हैं,

अभी देश कोरोना वायरस एवं चीन के खिलाफ जंग लड़ रहा है, सभी देशवासियों का फर्ज बनता है, पहले देश में आई हुई आफत को समाप्त करें, ऐसा समय राजनीति करने का नहीं है, प्रकृति से छेड़खानी करने के कारण, प्रकृति तेरा रूठना भी जरूरी था, और इंसान का घमंड भी टूटना जरूरी था, हर कोई खुद को समझ बैठा खुदा, इंसान का यह वहम टूटना भी जरूरी था, आइए सब मिलकर कोरोना महामारी को जो निरंतर, अपना तांडव देश के नागरिकों पर दिखा रही है, उस पर रोक लगानी है, प्रशासन का साथ देते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज की दूरी है, जिंदगी के लिए अभी बहुत जरूरी है, अपना और अपने परिवार की सुरक्षा करना ही, हमारा पहला धर्म है, इस धर्म को निभाएं, और कोरोना से अपने आप को, अपने परिवार को बचाइए, सुरक्षित रहिए, सावधानी बरतिए, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post