रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       जूनियर पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि जूनियर पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन गाजियाबाद के 3500 से अधिक गैर सरकारी स्कूल लॉकडाउन का पालन करते हुए बंद हैं। यह सभी विद्यालय अल्प आय वर्ग की मलिन बस्तियों में संचालित हैं जहां कोरोना संकट से बचने के लिए लगाये गए लॉकडाउन में अभिभावकों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है। इन सभी विद्यालयो में विद्यालय प्रबंधक सहित लगभग 50 हजार शिक्षक व गैर शिक्षक सेवारत है जिनमें अधिकांश के पास गुजर बसर का कोई अन्य साधन नही है।

उन्होंने मांग की कि मलीन बस्तियों में संचालित जूनियर हाई स्कूल व प्राइमरी स्तर के विद्यालय के लिए 10 लाख रूपये की अनुदान राशि उपलब्ध करायी जाये ताकि यह विद्यालय परिवारों में सेवारत नागरिक अपना भरण-पोषण करते हुए सरकार के आदेशानुसार कोरोना संकट में लॉकडाउन का पालन करते हुए अपना कर्तव्य निर्वहन करते रहे।

इस मौके अध्यक्ष विनोद कुमार सैंगर, संजय त्यागी, प्रिंसपाल सिंह,संदीप त्यागी रसम, महेंद्र दत्त वर्मा, रमेश लोहानी, राजेंद्र कुमार, सुभाष चंद शर्मा, हरिओम सिंह सिसोदिया, राजवीर सिंह, केपी सिंह, सुरेश पाल सिंह, सुषमा त्यागी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post