ब्रिजिंग में इमरजेंसी मीटिंग, टेंशन में जिनपिंग, दुश्मन पर गाज, जिनपिंग का सर्वनाश, धोखेबाज चीन को देंगे जवाब, चीन को देगा जवाब, पिनाका हिंद का जांबाज, भारत तैयार

◼बीत जाएंगे यह दिन भी, थोड़ा हौसला रखो, किसी के पास अगर जाओ, मुनासिब फासला रखो, मशवरे मान भी जाओ, ना कोइ ढकोसला रखो, दिहाड़ी वाले परिंदों का भी जेहन में हौसला रखो, बीत जाएंगे यह दिन भी थोड़ा हौसला रखो

 
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       नहीं रहे हमारे बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय नेता जसवंत सिंह, देश को भारी क्षति, पूरा देश अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है, ऐसे महान नेता को, ब्राजील मैं हुई इमरजेंसी मीटिंग, जिनपिंग के उड़ गए होश, अब गिरेगी दुश्मनों पर गाज, हमारा पिनाका जांबाज है तैयार, जो चीन का कर देगा सर्वनाश, और धोखेबाज चीन को आ जाएगी अकल ठिकाने, 

समाजसेवी अजय गुप्ता ने बताया हिंद की सेना हर मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार है, नहीं बख्शा जाएगा चीन को, कोरोना वायरस देश में अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है, हर दिन की भांति हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, पर गनीमत है कि 98% लोग सही होकर अपने घरों को लौट रहे हैं, बीत जाएंगे यह दिन भी अगर हम अपना हौसला रखेंगे, किसी के पास जाने से पहले उससे मुनासिब फासला रखेंगे, सरकार के मशवरे को अब मान भी जाओ, कहीं आने जाने का कोई ज्यादा ढकोसला मत रखो, बस सरकार और प्रशासन का साथ देते हुए, हमें सावधानी बरतनी है, सोशल डिस्टेंसिंग, और मास्क, और दो गज का फैसला आपस में रखकर,  अपनी दिनचर्या में रखना है, जिससे कोरोना वायरस और नागरिकों को अपनी गिरफ्त में ना लें, हमारे डॉक्टर, नर्स, और पुलिसकर्मी अपना धर्म निभा रहे हैं, हमें भी अपना धर्म निभाते हुए इन लोगों का सम्मान करना है, और इनके कई अनुसार कुछ दिन और गुजारने हैं, जिससे कोरोना वायरस हमारे देश से अपनी जड़ों को हटा ले, सावधानी बरतिए, अपने और अपने परिवार का बचाव करिए, कोरोना से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, जरा भी लक्षण होने पर फौरन अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में टेस्टिंग कराइए, सरकार से बहुत सुविधा है, उपलब्ध करा रखी हैं, बीमार मरीजों के लिए जिसका कोई भी नहीं लगता है खर्चा, प्रशासन का साथ देते हुए हमें इस पर अमल करना है, 


जय हिंद-- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post