रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :-
       उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने ‘अनलॉक' समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि आगामी नवरात्रि के दिनों में महिलाओं और बेटियों के सम्मान के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरतते हुए महिलाओं/बालिकाओं से जुड़े प्रकरणों में गंभीरता तथा शीघ्रता के साथ कारर्वाई करे। मुख्यमंत्री ने भीड़भाड़ वाले तथा संवेदनशील स्थानों पर ‘एंटी रोमियो स्क्वाड' को निरन्तर सक्रिय रहने के निर्देश दिए।

योगी ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी मात्र अपराधों को नियंत्रित करने में सहायक होती है। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार की गयी कार्रवाई से बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है।
Previous Post Next Post