रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        जो हाथरस में मासूम बिटिया के साथ हुआ, उसका पूरा देश भर्त्सना करता है, और मांग करता है गुनहगारों को शीघ्र सरेआम फांसी दी जाए, पर विपक्षियों द्वारा बिटिया के नाम पर गंदी राजनीति शुरू हो गई है, जो एक हाईटेक ड्रामा आज नोएडा की सड़कों पर दिखाई दिया, उससे क्या बिटिया की आत्मा को शांति मिलेगी, हमें और सब नागरिकों को नारी सुरक्षा के लिए कड़ा कदम उठाना चाहिए, कि भविष्य में कोई मासूम बच्ची दरिंदों का शिकार ना बन सके, दलित वोट बैंक में अपना दबदबा कायम करने के लिए, देश के लिए यह ड्रामा सही नहीं है, यह समय हम पीड़ित परिवार की संवेदना देना है, 

समाजसेवी अजय गुप्ता ने बताया पूरा देश आज पीड़ित परिवार के साथ है, और उनके हर दुख सुख में साथ खड़ा है, पर बिटिया के नाम पर राजनीति चमकाना, इस देश का दुर्भाग्य है, हर भारतवासी के लिए बिटिया के लिए संवेदना है, और दरिंदों के लिए घोर निंदा, भविष्य में ऐसी वारदात कोई और बिटिया शिकार ना हो, हमें ठोस कदम उठाने की जरूरत है, कोरोना वायरस अपना प्रचंड रूप दिखाने से रुक नहीं रहा है, दिन प्रतिदिन नागरिक इसकी चपेट में बड़ी तेजी से आ रहे हैं, लोग इतने लापरवाह हो गए हैं, वह यह नहीं देख रहे कोविड-19 क्या है, इसका एक कीटाणु एक हाथ से जाते जाते हजारों हाथों में पहुंच जाता है, हमें इस पर खुद रोक लगानी है, आज 65 लाख से ऊपर देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या पहुंच गई है, जो एक बहुत ही चिंताजनक बात है, हमें इस पर रोक लगानी है, प्रशासन के बार-बार आग्रह करने पर भी हम लोग, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज की दूरी का फासला नहीं रख पा रहे, जिससे कोरोना वायरस हम पर हावी होता जा रहा है, हमें अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए, इस पर रोक लगाना बहुत जरूरी है, हमें सावधानी बरतनी है, और कोरोना वायरस को अपने घर के दरवाजे से दूर रखना है, कृपया प्रशासन के साथ चलकर उनकी नियमों का पालन करें, अगर सरकार ने पूरी छूट दे दी है, व्यापार करने की, या लॉकडाउन की, पर हमें सावधानी बरतनी है, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखना है, 

जय हिंद-- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post