रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष विजय कौशिक का कहना है कि जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं प्रदेश की योगी सरकार घटनाओं पर अंकुश लगाने में पीछे है उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाथरस में दलित बेटी के साथ घटना घटी और प्रदेश सरकार के अधिकारी उस मामले को दबाने का प्रयास करते रहे लेकिन मीडिया के सामने मामला आने पर मीडिया ने उस घटना को उजागर किया लेकिन हाथरस के जिला अधिकारी की तानाशाही के चलते मीडिया को भी गांव के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि हाथरस जैसी एवं बलिया जैसी घटनाएं घटने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तुरंत दिशा निर्देश दें और स्थानीय अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ-साथ उन पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए अगर इस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री अपना आदेश जारी करेंगे तो अधिकारियों में भी खौफ बना रहेगा उन्होंने आगे कहा कि सरकार असामाजिक तत्वों के आगे नतमस्तक हो चुकी है। अपराधी बेलगाम है और प्रशासन मूकदर्शक बना है।
Previous Post Next Post