रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन में पीके तिवारी कमांडेंट के आगमन पर किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमांडेंट ने बताया कि महिलाओं के एनडीआरएफ में आने से अब और भी रेस्क्यू करने के लिए मजबूती मिलेगी I उन्होंने बताया कि महिलाएं अब जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपदाओं में कार्य करेगी I 
देसी श्वानों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण भविष्य में देशी श्वान (स्ट्रीट डॉग ) भी करेंगे बचाव एवं खोज का कार्य, अभी दो डॉग को प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह काफी हद तक सफल हुए हैं और अभी  प्रशिक्षण जारी है I
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है हमें मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलना चाहिए I 
एनडीआरएफ के प्रशिक्षित डॉग डेमो के माध्यम से शहर के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को  संदेश देंगे कि बिना मास्क सैनिटाइजर के बाहर ना निकले I उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ ने हजारों परिवारों को मास्क, सुखा राशन तथा सैनिटाइजर वितरित किया है और यह कार्य जारी रहेगा I 
उन्होंने बताया कि जवानों को अब और भी उच्च दर्जे का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि देश पर आने वाली हर आपदाओं को निपटने में जवान सक्षम हो I 
इस अवसर पर एनडीआरएफ के प्रशिक्षित जवानों द्वारा एक डेमोंसट्रेशन भी दिया गया जिसमें स्वच्छ भारत अभियान तथा बिना मास्क से नहीं बाहर निकलने का श्वानों द्वारा संदेश दिया गया I
Previous Post Next Post