दिवंगत राजनेता ठाकुर विक्रम सिंह, 


◼️ नेताओं, उद्यमियों, समाजसेवियों व पत्रकारों ने गाजियाबाद के लिए अपूरणीय क्षति बताया


सिटी न्यूज़ ब्यूरो


गाजियाबाद :-
        जनता दल के पूर्व जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ समाजवादी-राष्ट्रवादी नेता ठाकुर विक्रम सिंह अब नहीं रहे।लोहियानगर आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री, दो पौत्र, एक प्रपौत्र व एक नाती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पुत्र संजय सिंह शिशौदिया ने बताया कि शिक्षा, उद्योग, राजनीति व समाजसेवा में उनकी अभिरुचि अंतिम समय तक बनी रही।उन्होंने कहा कि हिंडन तट स्थित मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

वहीं, नेताओं, समाजसेवियों व उद्यमियों ने ठाकुर विक्रम सिंह शिशोदिया के निधन को गाजियाबाद के लिए बड़ी क्षति बताया है। वहीं, पत्रकारों ने बताया कि समाजवादी और राष्ट्रवादी राजनीति की वह महत्वपूर्ण धुरी बने रहते हुए भी कभी किसी निर्वाचित पद की लालसा नहीं की। बल्कि हमेशा आम आदमी और पशु-पक्षियों की सेवा में ततपर रहे।

कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने अपने शोक संदेश में कहा कि हमलोगों ने अपना एक समाजसेवी अभिभावक खो दिया है। वहीं, बीजेपी नेता मनोज गोयल ने बताया कि इन दिनों वह अखिल भारतीय देश भक्त मोर्चा के प्रधान महासचिव थे और विगत कई चुनावों से बीजेपी का समर्थन कर रहे थे। वहीं, बसपा वार्ड पार्षद अरविंद चौधरी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। युवा भाजपा नेताओं यथा नरेश भाटी, राजकुमार सिंह, विनीत त्यागी आदि नेताओं ने भी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। 

समाजसेवी हरपाल सिंह, जीडीए के पूर्व मुख्य अभियंता एसपीएस राघव और ट्रांसपोर्ट लीडर ओमवीर सिंह शिशौदिया आदि ने भी शोक व्यक्त करते हुए बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह, प्रदेश राज्यमंत्री अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा, पूर्व सांसद व जदयू नेता के सी त्यागी, पूर्व मंत्री डीपी यादव, पूर्व महापौर आशु वर्मा  समेत गाजियाबाद के विभिन्न बड़े नेताओं से उनके आत्मीय सम्बन्ध थे। स्थानीय करीबी समाजसेवियों ने बताया कि उन्होंने लोगों को शिक्षा देने के लिए 2 स्कूल और रोजगार देने के लिए 2 फैक्ट्री स्थापित की। प्रॉपर्टी बाजार में भी उन्होंने गहरी दिलचस्पी रखी। समाजसेवा के लिए उन्होंने 2 वेंकेट हाल भी बनाए। वह धार्मिक व्यक्ति थे और मंदिर निर्माण, गौशाला निर्माण और गरीब लड़कियों की शादी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे।

वहीं, यशस्वी जनसेवा संस्था के अध्यक्ष विनायक मनवानी ने उन्हें सुप्रसिद्ध राजनेता, उद्यमी व समाजसेवी करार देते हुए अपनी हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनकी तेरहवीं 9 दिसम्बर को सी-1, अंबेडकर रोड स्थित सूर्या बैंकट हाल में आयोजित की गई है। इस अवसर पर पुण्यात्मा को श्रद्धासुमन अर्पित की जाएगी। उद्यमी संजय सिंह शिशौदिया, प्रधानाचार्या पूनम शिशौदिया, ज्योति चौहान, प्रदीप चौहान, भानु प्रताप सिंह,  निधि सिंह, डॉ प्रशांत सिंह, अथर्व प्रताप सिंह, गोविंद चौहान धेवता आदि लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Previous Post Next Post