रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। पहले दिन लोगों ने नामांकन किया था। पहले दिन सचिव पद के लिए कोई नामाकन नहीं हुआ था, जबकि दूसरे दिन मंगलवार को सचिव पद के लिए पांच प्रत्याशियों नितिन यादव, ललित मोहन शर्मा, मनमोहन शर्मा, विकास चौधरी और कपिल त्यागी ने अपना नामांकन किया। मंगलवार को आपक्ष पद के लिए सत्यकेतु सिंह ने भी अपनी दावेदारी पेश की। सोमवार को अध्यक्ष के लिए मुनीश त्यागी और नाहर सिंह यादव नामांकन कर चके हैं।

इसके अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए मनोज कुमार शर्मा और मनोज आनंद, सह सचिव पुस्तकालय के लिए पूनम गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्याय के लिए सतीश शर्मा, सह सचिव का लिए सुरेंद्र कुमार सध्या कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सुमित त्यागी ने नामांकन किया। चुनावी मैदान में कुल 48 प्रत्याशी हैं। प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र बार सभागार में चुनाव अधिकारी सुनील दत्त त्यागी को सौंपा। आज यानि बुधवार को नामंकन की जांच और नाम वापसी होगी। इसके बाद स्थिति  स्पष्ट हो जाएगी कि किस पद के लिए कितने दावेदार मैदान में है। कचहरी का माहौल पूरी तरह से चुनाव में रंग चुका। प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। मतदान 7 नवंबर को और उसी दिन देर रात तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव के 3 दिन बचे ऐसे में प्रत्याशियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कचहरी में भारी संख्या में पुलिस तैनात हैं।
Previous Post Next Post