रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         फस्र्ट विंटर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 का पहले मैच एनएसजी क्रिकेट अकैडमी व वीआर इलेविन के बीच खेला गया। मैच में वीआर इलेविन 29 रन से विजयी रही। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए जिसके जवाब में एनएसजी क्रिकेट अकैडमी सात विकेट पर 139 रन ही बना पाई। गिरिाज क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन में हुए मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली वीआर इलेविन ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया। ओपनर नितिश सैनी ने 28 गेंद पर आठ चैकों व एक छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। दूसरे ओपनर करन सोनी ने भी 46 गेंद पर अर्धशतक 59 रन बनाया। लकी राणा, जामवंत खेलकर, तनीवीर सिंह व सुधांशु को एक-एक विकेट मिला। जवाब में एनएसजी क्रिकेट अकैडमी 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन ही बना पाई। ओपनर नितिन ने 52 रन बनाए। लकी राणा ने 29 रन व अंशराज त्यागी ने 26 रन का योगदान दिया। सम्राट ने तीन रन पर तीन विकेट व सागर कुमार ने 14 रन पर दो विकेट लिए। सम्राट को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post