रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       शहर के युवा प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाडी करन शर्मा सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं। करन शर्मा की इस उपलब्धि पी शहर के खिलाडियों व कोच ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उनके उप कप्तान बनने से शहर का गौरव बढा है। यूपी की अंडर 23 व अंडर 19 टीम के खिलाडी करन शर्मा ने इस वर्ष कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी में यूपी की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में यूपी ने शानदार प्रदर्शन किया। करन शर्मा ने कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी में अपने शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने आठ मैचों में दो शतकों की मदद से 700 रन बनाए थे। उन्होंने 160 व 194 की दो शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होने आठ मैचों में 24 विकेट भी लिए थे। मोहन मीकिंस मैदान पर खेले गए मैच में करन शर्मा की कप्तानी में यूपी नें पहली पारी में पिछडने के बावजूद पंजाब को हराया था। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें अब सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी के लिए अब यूपी का उप कप्तान बनाया गया है। कप्तानी मेरठ के प्रियम गर्ग को दी गई है। करन शर्मा यूपी की अंडर 19 व अंडर 23 टीम में दो.दो बार खेल चुके हैं। उनके यूपी की टीम का उप कप्तान बनाए जाने पर कोच गोल्डी सहगल आदि ने बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। करन शर्मा फिलहाल कानपुर में हैं, जहां वे यूपीसीए की ओर से आयोजित कैंप में भाग ले रहे है। गाजियाबाद के पूर्व भारतीय खिलाडी सुरेश रैना भी इस कैंप से जुडेंगे और खिलाडियों को अच्छा प्रदर्शन करने के टिप्स देंगे।
Previous Post Next Post