रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
एसबी यूथ क्रिकेट क्लब ने पहले संजीव शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 17 में ग्रीनफील्ड क्रिकेट अकैडमी को पांच विकेट से हरा दिया। टीम की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। अपने पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पडा था। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित टूर्नामेंट में ग्रीनफील्ड क्रिकेट अकैडमी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और एसबी यूथ क्रिकेट क्लब को 185 रन का लक्ष्य दिया जो उसने पांच विकेट खोकर पूरा कर लिया। ग्रीनफील्ड क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 184 रन बनाए। कप्तान देव दुबे ने 57 गेंद पर 63 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अभिषेक चौधरी ने 48 रन की पारी खेली। नीरज ने चार विकेट लिए, वहीं लक्ष्य कुमार व विष्णु को दो-दो विकेट मिले। एसबी यूथ क्रिकेट क्लब को 188 रन का लक्ष्य प्राप्त करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। कप्तान विष्णु के 65 रन व नीरज के नाबाद 31 रन की मदद से टीम ने 37ण्5 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीत लिया। कुणाल नागर ने 44 रन बनाए। सागर गिल ने तीन विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार आयोजक ब्रजमोहन शर्मा व राजीव शर्मा ने गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले विजयी टीम के कप्तान विष्णु को दिया ।