गाजियाबाद जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे


◼️ जनपद के 35000 किसानों को भारत के प्रधानमंत्री की बड़ी सौगात ₹2000 की किस्त उनके खाते में भेजी गई


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्नअटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती को शुक्रवार को जनपद में 24 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में किसानों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से किसानों के हितार्थ संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी व्यापक स्तर पर किसानों को उपलब्ध कराई गई है। 
सुशासन दिवस के अवसर पर जनपद के 35000 किसानों को प्रधानमंत्री के द्वारा ₹2000 की किस्त सीधे उनके खातों में भेजकर बड़ी सौगात दी गई है। आज जनपद के किसानों को इस किस्त के रूप में 07 करोड़ की धनराशि सीधे किसानों के खातों में भेजी गई है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में सुशासन दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त ब्लॉकों में कृषि विभाग के तत्वाधान में यह कार्यक्रम भव्य रूप में आयोजित किया गया।  सहकारिता विभाग के माध्यम से जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी  कार्यक्रम आयोजित किए गए। समितियों पर किसानों के कार्यक्रम आयोजित करते हुए किसानों के हितार्थ संचालित की जा रही योजनाओं की व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई गई। आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किसानों को दिखाया गया है। रजापुर विकासखंड में आयोजित होने वाले सुशासन दिवस के कार्यक्रम में माननीय सांसद  एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वी0के0 सिंह, मा0 राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल,  जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी के द्वारा प्रतिभाग किया गया। यहां पर हजारों की संख्या में किसानों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसी प्रकार लोनी में माननीय राज्यसभा सांसद अरुण सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा किसान गोष्ठी एवं सुशासन दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन भी किया गया। ब्लाक भोजपुर में मुख्य अतिथि डॉ अनिल जैन माननीय राज्यसभा सांसद, माननीय क्षेत्रीय विधायक मंजू शिवाच, ब्लाक प्रमुख माननीय कृष्ण वीर चौधरी के के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता के द्वारा किया गया। इसी तर्ज पर जनपद के मुरादनगर ब्लॉक में भी सुशासन दिवस एवं कृषक गोष्ठी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी कार्यक्रमों में माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्थानीय किसानों को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए सभी किसानों का आह्वान किया गया कि सरकार निरंतर रूप से किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है।  ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी स्थानों पर भव्य तरीके से किसानों के हितार्थ यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निरंतर रूप से आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। इन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा विगत 03 दिवसों से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में कड़ी मेहनत की जा रही थी जिसके फल स्वरूप आज जनपद में 24 स्थानों पर सफलतापूर्वक इस कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ है।
Previous Post Next Post