रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        गुरू नानकदेव के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में भूड-भारत नगर स्थित गुरूद्वारा नानक सिमरन सभा में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। कीर्तन दरबार में रागी जत्थों ने कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया। हजूरी रागी भाई कुलदीप सिंह व यशमीत सिंह ने गुरू नानक की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गुरू नानकदेव ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया।
उन्होंने समाज को समानता व भाईचारे का जो संदेश दिया, उस पर चलकर ही मानवता का कल्याण किया जा सकता है और विश्व की सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिसके जीवन में सदगुरू का प्रवेश हो जाता हैए उसका जीवन धन्य हो जाता है। सच्चा गुरू ही हमारी कमियों को दूर करता है और हमारा सही मार्ग दर्शन कर हमें परमात्मा से मिलने का रास्ता बताता है। गुरूद्वारे के प्रधान सरदार जोगेंद्र सिंह ने कहा कि गुरू नानक देव ने समाज में फैले अशिक्षा, छूआछूत, अमीर-गरीबए उंच-नीच, जाति आदि के अंधकार को दूर किया और शिक्षाए समानताए आपसी एकताए भाईचारे व सौहार्द का प्रकाश फैलाया। उन्होंने हमें जो शिक्षा दी है, वह युगों तक पूरे विश्व का मागदर्शन करती रहेगी। कीर्तन दरबार के बाद गुरू का लंगर अटूट बरता जिसमें श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ प्रसाद चखा।
Previous Post Next Post