रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       उच्च न्यायिक सेवा में चयन होने पर हेमलता त्यागी का बार एसोसिएशन गाजियाबाद मे अभिनंदन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश कुमार त्यागी व सचिव मनमोहन शर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर हेमलता त्यागी को सम्मानित किया।
मंगलवार की दोपहर बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हेमलता त्यागी को सम्मानित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश कुमार त्यागी ने कहा कि गर्व की बात है कि हमारे बीच की अधिवक्ता और हापुड़ के उपेड़ा की बेटी ने उच्च न्यायिक सेवा में  मेहनत और लगन के बल पर चयन हुआ है, जिसके लिए बधाई की पात्र है इससे समाज और अधिवक्ताओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। बार सचिव मनमोहन शर्मा ने अभिनंदन करते हुए कहा कि हेमलता त्यागी का यूपी एचजेएस में  चयन होना जा महिला शक्ति के लिए सम्मान की बात है वही महिला शक्ति को इससे शिक्षा लेने की आवश्यकता है साथ ही अधिवक्ता भी उनकी की मेहनत और लगन से जरूर शिक्षा लेंगे और नए युवा अधिवक्ता भी इस तरह की परीक्षा की तैयारी में लगेंगे। आज समाज को आगे बढ़ाने के लिए हेमलता त्यागी जैसी महिला शक्ति की आवश्यकता है जो लगन और मेहनत के बल पर हर मुकाम हासिल कर सकती है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष गजेंद्र त्यागी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, सह सचिव प्रशासन राहुल कुमार कोको, सह सचिव पूनम गुप्ता,  विनोद कुमार शर्मा, कुंवर पाल त्यागी, स्वदेशी लाल गंजू, सुनील कुमार चौधरी, शमशाद अली, मनोज आनंद, अशोक कुमार, अतुल त्यागी, कपिल त्यागी, राज किशोर शर्मा, राजन छाबड़ा, नीरू सिंह सहित बार एसोसिएशन के अन्य अधिवक्ताओं ने भी अभिनंदन ने स्वागत किया।
        राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने भी किया अभिनंदन

इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बार एसोसिएशन सभागार में पहुंचकर हेमलता त्यागी का प्रतीक चिन्ह फूलों के गुलदस्ते बैठकर अभिनंदन किया इस अवसर पर अभिनंदन  करने वालों में पंडित राकेश शर्मा, कपिल गर्ग, पंडित अशोक भारतीय, राजीव त्यागी, मनीष गोयल, संदीप त्यागी रसम, प्रशांत चौधरी, वीरेंद्र कंडेरे, हरीश वर्मा एमपी उपाध्याय मौजूद रहे।
Previous Post Next Post