सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवंतिका नगर पर्यावरण गतिविधि एवं गोल्फलिंक कथा समिति के द्वारा 
गोल्फ़ लिंक सोसाइटी में पाँच दिवसीय हनुमान कथा का प्रारंभ कलश पताका यात्रा निकालकर किया गया। इस कलश पताका यात्रा में 51 महिलाओं ने सुन्दर सुसज्जित कलश लिये हुये थे, कथा मानस अरविंद भाई ओझा, पंडित गणेश रतूड़ी एवं पंडित योगेश दत्त शास्त्री ते नेतृत्व में अनेक विद्वान पंडित एवं साथ ही सोसाइटी के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। हनुमान कथा में कथा व्यास अरविंद भाई ओझा ने बताया कि हमारी संस्कृति कहती है कि श्रोता एवं वक्ता ज्ञान की निधि हैं और समान हैं वहीं पाश्चात्य संस्कृति कहती है कि वक्ता को ये समझना चाहिये कि उसके श्रोता मूर्ख हैं। हमारे यहॉं भगवान श्री कृष्ण गीता का उपदेश अर्जुन जैसे विद्वान को देते हैं। यह हमारी परम्परा है। हनुमान जी की महिमा का गुणगान करते हुये कथा मानस कहते हैं कि राम जी के द्वार पर हनुमान जी विराजमान रहते हैं,वह श्री राम के द्वारपाल हैं और द्वारपाल की महिमा अपरम्पार है वह ही राम से मिलवा सकते हैं, जैसी फ़ाईल तैयार करके अंदर भेजेंगे वैसा ही भाव अन्दर से मिलेगा, इसलिये हनुमान की महिमा अपरम्पार है। सैंकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने कथा का अमृत पान किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमरकिशन,रवीन्द्र बंसल,महेश जोशी,अमित मित्तल,विजय अग्रवाल,पी.पी.कर्णवाल,संजय यादव,राहुल चतुर्वेदी,अमित सिंघल,अंशु,गौरांग,अक्षू,अथर्व,पंखुड़ी,अखिल एवं रिमझिम प्रमुख रूप से रहे।
Previous Post Next Post