सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गोरखपुर :- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार छात्रों पर विशेष रूप से मेहरबान है। दरअसल अभ्युदय कोचिंग योजना शीघ्र ही मण्डल स्तर के बाद जिला स्तर पर भी शुरू होगी। इससे छात्रों को कई लाभ मिलेंगे। 

सीएम योगी आदित्यनाथ एनेक्सी भवन गोरखपुर के सभागार में अभ्युदय कोचिंग के प्रतियोगी छात्रों एवं एमएमएमयूटी के ‘ज्ञानसिंधु डिजिटल पुस्तकालय प्लेटफार्म’ लांचिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल पुस्तकालय एप की लांचिंग पर एमएमएमयूटी के कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय, शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी।


उन्होंने कहा कि यह काम बहुत पहले होना चाहिए लेकिन देर से सही, यह अच्छा काम हुआ है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन में इस लाइब्रेरी से सभी जानकारी मिल जाएगी। स्वयं की भी डिजिटल लाइब्रेरी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ रुचि लेने पर निर्भर करता है। सीएम योगी ने कहा कि कोविड 19 के दौर में कक्षाओं में भौतिक रूप से समिति संख्या में छात्रों को जोड़ा गया है। लेकिन शेष वर्चुअल कक्षाएं हासिल कर सकते हैं। जल्द ही इस कक्षाओं का मिल रहे अनुभव पर विस्तार किया जाएगा।
Previous Post Next Post