रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में कोरोना संक्रमण के चलते अनिवार्य रूप से अपॉइंटमेंट सिस्टम लागू कर दिया गया है। एआईजी स्टाम्प रामदयाल ने आज यहां कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में बैनामों इत्यादि की रजिस्ट्री कराने के लिए अनिवार्य रूप से पूर्व अपॉइंटमेंट सिस्टम लागू कर दिया है। इस सम्बंध में 20 अप्रैल को महानिरीक्षक निबन्धन ने सभी जिलों को आदेश जारी किया है। इसके अनुसार रजिस्ट्री कराने से पहले लेखपत्र को ऑनलाइन आवेदन करने पर रजिस्ट्री कार्यालय जाने से पहले अपॉइंटमेंट लेना होगा। सॉफ्टवेयर में इसकी पहले से ही व्यवस्था है। एक समय में एक ही लेखपत्र जिसको अपॉइंटमेंट मिला है उसी से सम्बंधित व्यक्ति ही कार्यालय में प्रवेश कर सकते है।
Previous Post Next Post