सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- जिस प्रकार के हेल्थ केयर व अन्य समस्त फ्रंट लाइन व्यक्तियों को वर्गों को प्राथमिकता पर टीका लगाया गया था. एवं अभी भी इस अभियान के तहत यह कार्य अभी चलाया जा रहा है, उसके हिसब से सरकार का यह फैसला काबिले तारीफ़ था

मैं अभिषेक गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना व्यापार शक्ति उत्तर प्रदेश अपने प्रदेश के व्यापारियो के लिए एक आवाहन करता हूँ, और यह प्रार्थना के निवेदन प्रेक्षित करता हूँ की उसी प्रकार प्रदेश के हर एक जिले में व्यापारी वर्ग के लिए इस अभियान को पहली प्रियॉरिटी देते हुए जल्दी प्रदेश के हर एक जिले में चलाया जाए। पूरे प्रदेश में इस अभियान को स्वयं सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर समस्त प्रदेश में करणी सेना व्यापार शक्ति आपको हर एक जिले में पूर्ण रूप से व्यवस्था में सहयोग करेगा और हर प्रकार से कोविड की जो भी मुख्य गाइडलाइस है उन्हें फॉलो करेंगे और करवाएंगे आपके द्वारा चलाये गए अब तक के कोविड वैक्सीन के अभियान को चलाना हर प्रकार से उचित था और आवश्यक भी ठीक उसी प्रकार आपसे प्राथना है आम नागरिक के लिए जैसे इस अभियान को चलाया गया है उसी प्रकार व्यापारीयों और उनके कारीगरों को भी प्राथमिकता देते हुए टीका लगाने का अभियान चलाया जाए व्यापारी हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है व्यापारी व्यापार करता है तो सरकार को कर देता है। उसी कर से सरकार समस्त योजनाएं लाती है। व्यापारी व्यापार करता है तो रोजगार पैदा होता है। रोजगार से ही गरीबी से लड़ने की शक्ति मिलती है और उस रोजगार से भी सरकार को आयकर व अन्य प्रकार के कर मिलते हैं। यह एक बहुत बड़ी व्यवस्था है, व्यापार चलने से ही चल सकती है। इस विषय पर गंभीरता से विचार कर प्रदेश को अपने इस ऐतिहासिक फैसले से लाभान्वित करें कोरोना वायरस के कारण सब व्यवस्था ठप हो गई है। पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है। सरकार गरीबों को मुफ्त राशन आखिर कब देगी। एक जिमेदार नागरिक व्यापारी नेता और व्यापारी और की समझ रखते हुए भविष्य को देखते हुए मेरी करबद्ध विनती है इस विषय में पहले दुकान पर व्यवस्थित रूप से बैठने वाले दुकानदारों को वैक्सीन लगनी जरूरी है।
Previous Post Next Post