रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि 15 वे वित्त आयोग में शहर के लगभग 550 पार्कों को लिया गया है जिनमें ग्रासिग का कार्य  हेतु लगभग 200 पार्कों के वर्क आर्डर जारी किए गए हैं, तथा पांचों जोनों में घास, पेड़ पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ करने हेतु वर्क आर्डर जारी किए जा चुके हैं। उद्यान विभाग में कार्य करने वाले कांट्रेक्टर को भी गाजियाबाद शहर के प्रति वफादारी से जिम्मेदारी निभाने के लिए मोटिवेट किया गया ताकि कार्यों को शहर की सुंदरता की जिम्मेदारी समझते हुए निभाए,नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा कांट्रेक्टरो को कार्य के प्रति मोटिवेट करते हुए 3 टॉप पार्कों को  प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत करने के लिए भी कहा ताकि उद्यान विभाग की टीम मेहनत कर शहर के पार्कों को बहुत ही सुंदर बनाने की जिम्मेदारी निभाए

साथ ही अपने कार्यों में लापरवाही दिखाने वाले कौनट्रैक्टरों दंडित करने के लिए भी चेतावनी दी गई कुल मिलाकर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर वासियों को एक स्वच्छ सुंदर वातावरण देने की मुहिम को दृष्टिगत रखते हुए टीम वर्क के रूप में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसके तहत मानसून के चलते शहर में सभी पार्क हरे-भरे दिखाई देंगे तथा शहर की सुंदरता में बढ़ोतरी होगी। समस्त पार्षदों की सूचनाओं के आधार पर ही पार्कों को लिया गया है तथा महापौर श्रीमती आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में मानसून के दौरान सभी पार्कों में ग्रासिंग का कार्य करा दिया जाएगा क्षेत्रवासियों को जल्द ही हरे भरे सुंदर पार्क  सौंपे जाएंगे

महापौर आशा शर्मा द्वारा गाजियाबाद वासियों को भी  पार्क को खूबसूरत बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी है तथा क्षेत्रीय निवासियों द्वारा स्वयं भी शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए योगदान देना जरूरी है इस प्रकार का संदेश दिया गया
Previous Post Next Post