व्यापारी नेता राजू छाबड़ा


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजू छाबड़ा ने कहा कि देश के व्यापारियों के लिए 21 जून से बाजार खुलने की जो राहत प्रदेश सरकार द्वारा दी गई है सभी व्यापारियों की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रदेश सरकार द्वारा जो भी आदेश पारित हुए हैं हम सभी व्यापारी भाई उसका पालन करेंगे। लेकिन पेठ बाजारों को भी खोलना चाहिए हम सब इस बात से सहमत हैं पर इस बात को ध्यान में रखें की पैठ बाजार किसी घनी आबादी वाले क्षेत्र से शहर के प्रमुख बाजारों से दूर लगाने की अनुमति दी जाए। जिससे कोरोना जैसी महामारी बीमारी बढ़ने से रुके। 

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद शहर के बीचो-बीच गंदे नाले पर यह बाजार लगाया जाता है जो सरासर गलत है। वहां के लोग अपने घर से बाहर भी नहीं निकल पाते गाड़ी भी नहीं निकाल पाते अगर किसी तरह की कोई घटना हो जाए तो एंबुलेंस भी नहीं जा पाएगी आपसे निवेदन है कि धार्मिक स्थल जैसे रामलीला ग्राउंड है ऐसी जगह भी नहीं लगाने चाहिए कोई बड़ा ग्राउंड हो तो उन्हें वहां पर स्थान दे दिया जाए और जिस प्रकार से पैठ बाजारों में उघाई होती हैं वह किसी से छुपी नहीं है। जब इन बाजारों की व्यवस्था देखने के लिए 15 से 20 हजार रुपये तक के बाउंसर लगा दिए जाते हैं तो वह कहां से आते हैं आप देख सकते हैं कि इन बाजारों में मेरठ बुलंदशहर सीलमपुर दिल्ली सिकंदराबाद और पता नहीं कहां-कहां से लोग आकर बाजार लगाते हैं उस पर भी ध्यान दिया जाए और गाजियाबाद के लोगों को ही बाजार लगाने की अनुमति दी जाए जिससे गाजियाबाद में करोना के केस की बढ़ोतरी ना हो पाए
Previous Post Next Post