◼️भाजपा सरकार में प्रशासन और पुलिस सतर्क


रिपोर्ट :- अरविन्द नैब


सहरानपुर :- ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद पर स्थानीय स्तर पर समर्थन के खेल में भारी धन वर्षा की चर्चा है। जबकि ऐसे सदस्यों के मोलभाव हो जाने के बाद प्रतिद्वंदी द्वारा संपर्क करके उन्हें अपने पक्ष में नही कर पाने के लिए उन्हें एक रिसोर्ट पर ले जाने की तैयारी की गई है। जबकि प्रशासनिक एवम पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बनाई गई रणनीति में अपनी टीमें लगाई गई है और विपक्ष जो एक और तो ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट भी कब्जाना चाहता है वही समर्थित सदस्यों को भी अपने पाले में रखने के लिए उनकी पकड़ करना चाहता है। लेकिन विपक्ष में कोई दमदार नेता नही होने के कारण भी वे पकड़ करने से डर रजे है। उन्हें ये भी आशंका सता रही है कि कही ज़िला पंचायत सदस्यों की पकड़ के उनके ऊपर मुकद्दमे दर्ज न हो जाये इसलिए आशंकित भी है जिसके चलते ही प्रतिपक्ष बड़ी सावधानी ज़रूर बरत रहा है, लेकिन एक गुट से समर्थन मिल जाने के बाद  (जिसे बड़ी डील के रूप में अधिक देखा जा रहा है) विपक्ष से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चौसर बिछाने वाले आशंकित बताए जा रहे है।
Previous Post Next Post