सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- संगीतिका आनलाइन संगीत अकैडमी की संस्थापिका-संचालिका, विदुषी संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि यह उनकी अंतरराष्टीय अकैडमी है जिसमें देश-विदेश से अनेक विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी बेहतरीन प्रस्तुती से कार्यक्रम को शानदार बनाया। इसमें शास्त्रीय राग गायन, भजन, ग़ज़ल एवं फि़ल्मी गीतों ने समा बांध दिया।
प्रतिभागियों के नाम - शैल गुप्ता (दिल्ली), संतोष गुप्ता (अमेरिका), डा॰ विनोद (मुंम्बई), शिवी जैन (अमेरिका), बलविंदर दास (नौइडा), डा॰ स्मिता (गाजि़याबाद), बास्करन (कुवैत), वासंथी जी (चेन्नई), डा॰ तरुणा (गोवा), रुची पुरी (लख़नऊ), डा॰ शिप्रा (कानपुर), डा॰ उर्मिला (रेवाडी़), और कंचन कुलकर्णी (अमेरिका)
कार्यक्रम के अंत में संगीता  ने अपनी सुमधुर आवाज़ में राग कामोद पर आधारित एक गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन शैल गुप्ता ने किया
Previous Post Next Post