रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- वसुंधरा दिल्ली के नांगल केंट में दलित समाज की बेटी के साथ श्मशान घाट में हुई दरिंदगी के विरोध में बहुजन जागरूक मंच की और से बुद्ध चौक तक कैंडिल मार्च किया गया। संगठन ने इस घटना में शामिल दोषिओ को फांसी देने की मांग राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से की। इस घटना पर दलित समाज मे़ रोष व्याप्त है। अगर दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्टीय सदस्य व डॉ अंबेडकर मिशन के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अशोक संत, संस्था के संस्थापक डॉ ओमवीर सिह बेधड़क, अध्य़क्ष रामपाल सिह, जय प्रकाश, अजय कुंडलिया, महेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, प्रकाश जाटव, मुन्ना लाल चौहान, आदि प्रबुध्द लोगो की उपस्तिथि रही