रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- संयुक्त व्यापार मंडल के द्वारा आरडीसी में स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता की गई इस प्रेस वार्ता में संयुक्त व्यापार मंडल के मेरठ मंडल अध्यक्ष अरविंद तेवतिया एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता नंदी तथा मेरठ मंडल अध्यक्ष (औद्योगिक प्रकोष्ठ)  राजेश बंसल ने समाजसेवी वीरेंद्र गुप्ता उर्फ वीरू भाई को संयुक्त व्यापार मंडल का जिला अध्यक्ष गाजियाबाद नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया। इसके साथ ही अभिषेक गुप्ता को मेरठ मण्डल महामंत्री व प्रभारी हापुड़ नियुक्त किया गया 
         
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता की कार्यकारिणी में सुधीर चौधरी को सूचना एवं प्रचार मंत्री, अरुण गर्ग को जिला मीडिया प्रभारी, नागेंद्र शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, भीम शर्मा को जिला प्रवक्ता, रामकिशोर तथा कपिल गोयल को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया

इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल के मेरठ मंडल अध्यक्ष अरविंद तेवतिया ने कहा कि कोरोना वायरस से पूरा विश्व परेशान है लेकिन मैं बात अपने भारत देश के व्यापारियों की और आम जनता की ही कहूंगा पिछले लगभग डेढ़ साल में कोरोना के चलते छोटा व मध्यम व्यापारी वर्ग बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है कुछ शासनिक प्रशासनिक अधिकारी व्यापारियों को प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे हैं जो यह समझ रहे हैं कि व्यापारी दुधारू गाय है उन भ्रष्ट अधिकारियों को संयुक्त व्यापार मंडल सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है 
 
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता नंदी ने कहा कि जीएसटी रिटर्न में आ रही दिक्कतों को सरकार को दूर करना चाहिए आज व्यापारी वर्ग अपनी जीएसटी रिटर्न की वापसी को लेकर आ रही दिक्कतों से परेशान हो रहा है

मेरठ मंडल अध्यक्ष औद्योगिक प्रकोष्ठ राजेश बंसल ने कहा कि व्यापारी वर्ग दिन प्रतिदिन हो रही है आपराधिक घटनाओं से दहशत में हैं। व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान कि वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित है क्योंकि दिन प्रतिदिन व्यापारियों के साथ अप्रिय घटनाएं घटित होना बेहद दुखद है 
        
इस मौके पर अरविंद तेवतिया नरेंद्र गुप्ता नंदी राजेश बंसल सचिन दीवानिया डॉ जयप्रकाश मिश्रा कुलदीप चौधरी अभिषेक गुप्ता नरेंद्र चौधरी मुनेश मित्तल रामकिशोर अरुण गर्ग कपिल गोयल वीरेंद्र गुप्ता जीत चौधरी
Previous Post Next Post