रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- सितंबर के पहले ही दिन महंगाई ने लोगों को जोर का झटका दिया है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में एक बार फिर 25 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं, कमर्शल सिलिंडर की कीमत में 75 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। अब दिल्ली में 14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 884.5 रुपए हो गया है। जबकि इससे पहले यह 859.50 रुपए मिल रहा था। 

कीमतों में बढ़ोतरी का लगातार दूसरा महीना
यह कीमतों में बढ़ोतरी का लगातार दूसरा महीना है। इससे पहले एक जुलाई को कीमतों में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की दरों में एक अगस्त को इसी अनुपात में वृद्धि की गई थी, और अब सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है।दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर का दाम 859.50 रुपए से बढ़कर 884.50 रुपए हो गया। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 911 रुपए हो गया 875.50 की बजाय 900.5 रुपए चुकाना पड़ेगा।

इस साल घरेलू सिलेंडर 190 रुपये महंगा हुआ
एक जनवरी से लेकर आज तक इन आठ महीनों में सिलेंडर की कीमतों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। एक जनवरी को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जो कि अब बढ़कर 884.5 रुपये पर पहुंच गयी। साल 2021 में फरवरी में सिलेंडर का दाम बढ़कर 719 रुपये हो गया। इसके बाद सिलेंडर का दाम 15 फरवरी को 769 रुपये, 25 फरवरी को 794 रुपये, 1 मार्च को 819 रुपये, 1 अप्रैल को 809 रुपये, 1 जुलाई को 834.5 रुपये, 18 अगस्त को 859.5 रुपये हो गया था।
Previous Post Next Post