रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- वरिष्ठ पत्रकार व उनके पुत्र के खिलाफ पोस्को मैं झूठा मुकदमा दर्ज करने तथा शारीरिक मानसिक आर्थिक यातनाएं देने पर उत्तराखंड मानव आयोग अधिकार ने हरिद्वार के एसएसपी के रिपोर्ट मांगी है। मालूम हो कि 6 अगस्त 2021 को पत्रकार व उनके पुत्र के खिलाफ पुलिस ने एक साजिश के तहत पोस्को में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

इसको लेकर उत्तराखंड प्रदेश के कोने-कोने से पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की थी तथा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग रजिस्टार जनरल हाई कोर्ट नैनीताल और राज्यपाल राष्ट्रपति केंद्रीय गृह सचिव मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पत्रकार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की संपत्ति से पत्रकार को मुआवजा दिलाने की मांग की थी इस संबंध में उत्तराखंड मानव आयोग अधिकार में हरिद्वार के एसएसपी से पत्रकार उत्पीड़न के मामले में रिपोर्ट मांगी है ।
Previous Post Next Post