रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


हरिद्वार :- हरिद्वार में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश ने शहर में ठिठुरन बढ़ा दी है। इन 2 दिनों की बारिश से तापमान बेहद नीचे‌ गिर गया है। बुधवार को जहां 28 डिग्री सेल्सियस तापमान था, वहीं आज 20 डिग्री तापमान हो गया है, जिससे अचानक ठंड बढ़ने से लोगों के गर्म कपड़े निकल गए हैं। अक्टूबर माह में इस प्रकार केदारनाथ की चोटियों पर बर्फबारी होने से यहां पूरे हरिद्वार जिले में एकाएक ठंड बढ़ गयी है। लोगों को बारिश में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है साथ ही स्कूलों में भी 3 दिन का अवकाश घोषित हो गया है। हरिद्वार में बारिश के साथ लगातार चल रही ठंडी तेज हवाओं ने भी लोगों को कड़कड़ाने पर विवश कर दिया है। लोगों ने घरों में रजाई तक निकाल ली है और पंखे व कूलर पिछले 2 दिनों से बंद पड़े हैं।

प्रदेश में भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई। हरिद्वार में शनिवार की देर रात से ही बारिश पड़ रही है। जिलाधिकारी ने आपदा की स्थिति को देखते हुए जनपद के सभी स्कूलों की पहले से ही छुट्टी घोषित कर दी है। भारी बारिश के बीच सोमवर सुबह 6:15 बजे एनडीआरएफ की 31 सदस्य टीम हरिद्वार पहुंच चुकी है। आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की हुई है। हरिद्वार पुलिस की ओर से हरकी पैड़ी सहित गंगा घाटों पर अनाउंसमेंट कर श्रद्धालुओं से गंगा किनारे पर न जाने की अपील लगातार की जा रही है। वहीं भीमगोडा बैराज पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा लगातार गंगा के जलस्तर की निगरानी की जा रही है। सुबह 8:00 बजे गंगा जल स्तर में 291.25 मीटर था। गंगा के खतरे का निशान 294 मीटर पर है। जिला प्रशासन आपदा को देखते हुए अलर्ट पर है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक अभी कोई खतरे की बात नहीं थी।
Previous Post Next Post