रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल को आईटीएस में आयोजित समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सम्मानित किया। राज्यपाल ने स्मृति चिंह व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया ललित जायसवाल को यह सम्मान सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन के रूप में अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से क्रियान्वित करने के अलावा महिला कल्याण सशक्तिकरण, बाल अधिकार संरक्षण व शिक्षा संर्वद्धन में सहयोग के लिए
दिया गया। 
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल की छवि ऐसे समाजसेवी के रूप में है, जो समाज सेवा के कार्यों में सबसे आगे रहते हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने जरूरतमंदों की हर प्रकार से मदद की। श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने रामलीला को नए मुकाम तक पहुंचाया है। धार्मिक, सामाजिक ही नहीं खेल संस्थाओं से भी जुड़कर ललित जायसवाल हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। उनके द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की गूंज शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में है। इसी के चलते उन्हें राज्यपाल ने प्रशारित पत्र देकर सम्मानित किया। राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद ललित जायसवाल के बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Previous Post Next Post