रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा 21 से 31 अक्टूबर तक "पुलिस सर्विस फ्लैग डे" मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें यूनिटी दौड़, खेल आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुलिस संबंधी डिबेट, राष्ट्रीय सुरक्षा सम्बन्धी लेक्चर, मॉक ड्रिल, शहीदों के गृह नगर कस्बों के स्कूल/ कॉलेज में उनके कार्यों और शहादत पर प्रकाश डालने जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इसके साथ-साथ शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।
21 अक्टूबर को शहीदों को श्रद्धांजलि देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई । एनडीआरफ कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा देश के विभिन्न पुलिस बलों के शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई और 21 अक्तूबर 1959 को भारत-तिब्बत सीमा पर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए "पुलिस सर्विस फ्लैग डे" का महत्व बताया ।
कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट तिवारी ने वर्ष 2020 21 के दौरान शहीद हुए देश के विभिन्न केंद्रीय और प्रदेश पुलिस बलों के 377 शहीदों का नाम स्मरण कर 2 मिनट का मौन कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एनडीआरएफ के अधिकारियों और जवानों समेत उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे।