रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- विश्व ब्राह्मण संघ अखिल भारत हिंदू महासभा परमार्थ समिति के तत्वाधान में डासना उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक देवी मंदिर के नवनियुक्त पीठाधीश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर बनाए गए विश्व ब्राह्मण संघ व अखिल भारत हिंदू महासभा प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि इसके साथ ही उन्हें देवी मंदिर डासना का पीठाधीश्वर भी नियुक्त किया गया पंच दशनाम जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी ने विधि-विधान पूर्ण करने के बाद उन्हें महामंडलेश्वर घोषित किया जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी के पंच गुरु में अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता स्वामी नारायण गिरी जी महाराज का विशेष योगदान रहा। 

इस मौके पर पंच गुरुओं में अहम भूमिका निभाने वाले श्री महंत हरि गिरी गुरु श्री महेंद्र प्रेम गिरी सभापति जूना अखाड़ा उमा शंकर भारती विभूति गुरु श्री महंत नारायण रुद्राक्ष गुरु श्री महंत केदारपुर लंगोटी गुरु आदि ने विधिवत सन्यास दीक्षा देकर स्वामी नरसिंहानंद गिरि का नया नाम प्रदान किया परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरि को धर्म के विकास की दिशा में बेहतर काम करना है वर्तमान में तमाम धर्म विरोधी ताकते सनातन संस्कृति को नष्ट करने के लिए तरह-तरह के षडयंत्र कर रही है ऐसे में स्वामी महामंडलेश्वर नरसिंहानंद जैसे संतों का दायित्व काफी बढ़ जाता है 

महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरी ने अब तक सनातन संस्कृति की रक्षा और धर्म के विकास को अपेक्षित कार्य किया जिससे धर्म विरोधी उनके दुश्मन हो गए थे जूना अखाड़ा ने उन्हें महामंडलेश्वर बनाकर सनातन संस्कृति की रक्षा और धर्म के विकास की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उस पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल जनशक्ति एक आवाज के संयोजक वह महामंत्री व्यापार मंडल संजय नगर डॉ हरीश शर्मा व्यापार मंडल सेक्टर 23 संजय नगर के चेयरमैन प्रदीप गर्ग बीके शर्मा हनुमान मौजूद थे
Previous Post Next Post