रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की गाजियाबाद इकाई द्वारा हिंदी भवन में वैश्य एकता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, राज्य मंत्री अतुल गर्ग, एमएलसी दिनेश गोयल, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल, पूर्व विधायक सुरेश बंसल, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता, बृजेश गुप्ता चंचल, सुरेंद्र गुप्ता, राजीव मित्तल, अजय गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, व्यापारी संजीव गुप्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्यातिथियों ने अपने सम्बोधन में बताया कि महाराजा अग्रसेन व्यापारियों के शहर अग्रोहा के एक महान भारतीय राजा थे। महाराजा अग्रसेन सूर्यवंशी राजा थे। जिनका जन्म क्षत्रिय कुल में हुआ था महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक समाजवाद के प्रर्वतक, युग पुरुष, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी एवं समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे। वे अग्रोदय नामक गणराज्य के महाराजा थे। जिसकी राजधानी अग्रोहा थी। हम सभी को महाराज अग्रसेन जी के विचारों को पालन करते हुए जीना है। वैश्य समाज हमेशा समाज और देश की चिंता करता है हम सभी को समाज की चिंता करते हुए समाज मे जो परिवार किसी कारण वश परेशानियों का सामना कर रहे हैं उन का सहयोग करना है वैश्य युवाओ को शिक्षा के साथ व्यापार और नौकरियों के अवसर भी उपलब्ध करने होंगे जिस से वैश्य वर्ग का प्रत्येक परिवार संपन्न होगा। हम सभी को एकता के साथ देश और समाज हित मे निर्णय लेने होंगे।
  
कार्यक्रम को गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया उपस्थित सभी वैश्य बंधुओ ने अंजू जैन एवं दीपाली जैन के काव्यपाठ की तालियों के साथ प्रशंसा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री रजनीश बंसल व विकास बंसल ने किया। अध्यक्ष अनिल संवारीया व युवा जिलाध्यक्ष गौरव गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया।
  
वैश्य समाज से महेश चंद हापुड़ वाले, मनमोहन गोयल, अधिवक्ता धनेश प्रकाश गर्ग, उमाशंकर गोयल, राज किशोर गुप्ता, आरएसएस से कैलाश जी, डॉक्टर सौरभ गुप्ता, गौरव सिंघल, जम्मू प्रसाद जैन को प्रतीक चिन्ह व शॉल के साथ सम्मानित किया गया साथ ही सौरभ जायसवाल को युवा का प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सांवरिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और वैश्य समाज के लिए हरसंभव कार्य करने का आश्वासन दिया ।
    कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल अग्रवाल सावरिया, रजनीश बंसल, विकास बंसल, गौरव गर्ग, देवेन्द्र हितकारी, अतुल जैन, अनिल गर्ग, दिनेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, आदि नारायण गुप्ता, सुभाष गर्ग, आशुतोष बिंदल, राकेश मोहन, के पी गुप्ता, डॉक्टर सपना बंसल, विभु बंसल, अनुज मित्तल, संदीप सिंघल, संजीव मित्तल, सौरभ गुप्ता, विजय महेश्वरी, विपिन सिंघल, विकास गर्ग, सीमा गोयल, सुनील वार्ष्णेय, विपुल अग्रवाल, संदीप गोयल, मनोज गोयल, भारत गोयल, अंजलि सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।
Previous Post Next Post