रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- दिल्ली एनसीआर में थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं खास बात यह है कि सभी मामलों में एक ही समुदाय के आरोपी पकड़े गए हैं लेकिन कड़े कानून का प्रावधान नहीं होने के कारण आरोपी तुरंत छूट जाते हैं बार-बार आ रहे यह समाज में रोष बढ़ा रहे हैं आखिर जन भावनाओं से खिलवाड़ कब तक होगा। महोदय खाने-पीने की चीजों में थूक लगाना घृणित कार्य है ऐसा सोची समझी साजिश के तहत किया जाता है। 

आरोपित के खिलाफ धारा 153 ए और 505 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए तब 3 से 5 साल की कड़ी सजा मिलेगी कड़ी सजा के प्रावधान से ही इस तरह के मामले को रोका जा सकता है यह मामले सामाजिक शांति के लिए खतरा बढ़ा रहे हैं ऐसे में कानून में संशोधन कर ऐसा कृत्य कर रहे लोगों के स्वास्थ्य एवं आत्म सम्मान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं का प्रावधान किया जाए ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले और दोबारा कोई ऐसी गलत करते ना करें 

इस अवसर पर मिलन मंडल तपन सिकदर अर्जुन मंडल देवाशीष ओझा नदीम चौधरी क्रिकेटर डीके घोष डॉ एसके मलिक डॉ एमएस तोमर डॉ सुनीता बहन डॉ जितेंद्र जिंदल डॉ विनीत शर्मा रघुनंदन भारद्वाज आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गगन एनक्लेव वीरेंद्र कंडेरा समाजसेवी विनीता पाल मौजूद थे
Previous Post Next Post