रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- उत्तराखंड में आगामी चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस प्रशासन किरायेदारों के सत्यापन को लेकर अभियान छेड़ने की तैयारी में जुट गई है। विशेषकर देहात क्षेत्र एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर पुलिस का फोकस रहेगा।
 
आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिहाज से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। लाइसेंसी असलहों को जमा कराने में जिले की पुलिस जुटी ही है। अब पुलिस का फोकस किरायेदारों के सत्यापन पर है। 

डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि देहात क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में रहने वाले हर एक किरायेदार का सत्यापन होना आवश्यक है क्योंकि देहात क्षेत्र की सीमाएं वेस्ट यूपी से जुड़ी हुई हैं। इसलिए भी विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद ही चौकन्ना रहना आवश्यकता है। अधीनस्थों को इस बाबत निर्देश दिएगएहै। पड़ोसी जिले के अपराधियों के संबंध में भी जानकारी लेने की बात कही गई है, जिससे की कोई अपराधी यहां घुसपैठ कर आरामगाह न बना सकें।
Previous Post Next Post