अलीशा खान


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- वक्फ बोर्ड की संपति के संबंध में दर्ज करवाए गए मुकदमे को लेकर अब नवाब परिवार भी खुलकर सामने आ गया है। परिवार का कहना है कि उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। जबकि वक्फ की संपति की उन्होंने कोई खरीद फरोख्त नहीं की है।

इस मामले को लेकर बुलाई गई प्रेस वार्ता में नवाब परिवार की अलीशा खान ने बताया कि जिस दुकान को लेकर पूरा मामला चल रहा है वह वक्फ की संपत्ति है और दुकान बेहद बुरी स्थिति में थी, जिसकी मरम्मत करवाई जा रही थी। मरम्मत कार्य को रोकने का प्रयास किया गया। अलीशा खान ने कहा कि दुकान की मरम्मत मुतवल्ली की सहमती से ही करवाई जा रही थी, लेकिन उसे भी रोकने का प्रयास किया गया और उनके खिलाफ फजी मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। जबकि वक्फ की संपत्तियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। 

वक्फ इस्माइलिया की सम्पत्ति अलग है और नवाब परिवार की निजी संपत्तियां अलग हैं। जो भी बैनामे हैं वह वक्फ सम्पत्ति के नहीं हैं। बैनामे नवाब परिवार की निजी संपत्तियों के हैं और जो कोठी फिरदौस है आज भी अपने स्थान पर कायम है। बैनामे वाली सम्पत्ती कोठी में नहीं है, कोठी से अलग सम्पत्ति है।
Previous Post Next Post