रिपोर्ट :- अजय रावत


ग़ाज़ियाबाद :- वेव सिटी से प्रभावित गाँवो को वादे के मुताबिक नही मिला उनका हक। आपको बता दे कि वेव सिटी बिल्डर के कई वर्ष पहले हुआ था समझौता, समझौते के मुताबिक नही मिला किसानों का हक, अभी तक अपने हक ले लिए दर दर की ठोकरे खा रहे है हज़ारों किसान, किसानों का कहना है कि संमय रहते हमारी मांगे पूरी नही हो जाती तो एक बड़ा आंदोलन देखने को मिल सकता है 

किसानों का ग़ाज़ियाबाद प्रशासन के सामने समझौता का करारनामा हुआ था जिसके बाद प्रशासन ने आज तक उस मुद्दे पर बात नही की किसानों ज़मीन पर अवैध कब्जा कर किसानों के साथ धोखा किया है जिसके चलते 2010 से आंदोलन की शुरुआत की गई थी उसी को लेकर आज भी किसानों की तरफ से लड़ाई जारी है आने वाले 20 दिसंबर को किसानों ने अपनी रणनीति के साथ जीडीए का घेराव करते हुए प्रदर्शन करने का फैसला किया है किसानों ने ये साफ कर दिया है कि अगर हमारी माँगे पूरी नही होती है तो एक बड़ा आंदोलन देखने को मिल सकता है हाल ही में आंदोलन पर बैठे किसानों से मिलने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आश्वासन दिया है कि आपकी लड़ाई में हमारा साथ और सहयोग हर प्रकार से रहेगा
Previous Post Next Post