रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- मुजफ्फरनगर के डीएवी डिग्री कॉलेज में एक दिवसीय राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। राज्य स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद के श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय के सभी प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की छात्रा रितिका चौधरी ने फोक डांस में ,नैना राजपूत ने हिपहॉप डांस में ,व धैर्या वार्ष्णेय ने सेमी क्लासिकल डांस में स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय की शिक्षिका रचना शर्मा ने सुपर मॉम  कैटेगरी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाइयां दी और आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा भी कीसाथ ही साथ आगामी नेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी। डांस स्पोर्ट्स भारत महासंघ के महासचिव रजनीकांत ठाकुर ने बताया कि अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता हरिद्वार में आयोजित की जाएगी।
Previous Post Next Post