रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल उखलारसी श्मशान हादसे के शिकार पीड़ित परिवारों द्वारा नगर पालिका मुरादनगर के कार्यालय पर दिए जा रहे धरने को समर्थन देने पहुंचा एवं उनकी सारी मांगों से सहमति व्यक्त करते हुए प्रशासन एवं शासन से एवं नगर पालिका प्रशासन से मांग उनकी मांगों को तुरंत मांगे जाने की मांग की। 25 परिवार के सदस्य इस हादसे में अपनी जान गवा गए।

भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन और शासन में बहुत बड़े-बड़े वादे किए थे पीड़ित परिवारों को नौकरी देने की बात कही थी पीड़ित परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी पीड़ित परिवारों को 10:00 1000000 रुपए देने की बात कही थी आज भी एक परिवार को ₹1000000 नहीं मिले हैं एवं कुछ परिवारों को मकान मिले हैं  फरीदनगर के जंगल में जहां आदमी तो आदमी जानवर भी रहने में कतरा जाएगा ऐसी स्थिति में पीड़ित परिवारों की मांग है रहने लायक जगह मकान दिए जाएं पीड़ित परिवारों को नौकरी तुरंत दी जाए जिन परिवारों के मुख्य व्यक्ति चले गए उन परिवारों को तुरंत सहायता पहुंचाई जाए जिससे उन परिवारों का भरण पोषण हो सके। 
धरने में जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी अमोल वशिष्ट जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ चीनी जिला महासचिव रूप त्यागी का कड़ा जिला उपाध्यक्ष विनोद शर्मा जिला उपाध्यक्ष हाजी रियासत अली जिला कोऑर्डिनेटर राकेश शर्मा जिला कार्यकारिणी के सदस्य राजेंद्र शर्मा चौधरी फरीद अंकुर पाल प्रदेश सचिव सोशल मीडिया शौकीन मेहराजुद्दीन नगर महासचिव रईसुद्दीन नगर महासचिव देवेंद्र त्यागी जिला सचिव सौरभ त्यागी मदन बाल्मीकि शाने आलम मोहम्मद साहिल दीपू चौधरी फरीद पवन कुमार आदि बहुत से साथी एवं पदाधिकारी शामिल हुए
Previous Post Next Post