रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राष्ट्रीय लोक दल के मेरठ रोड तिराहे पर स्थित पार्टी कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता आयोजन हुआ। प्रेस वार्ता में रालोद के जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह ने पार्टी की कमेटी की घोषणा करते हुयें कमेटी में 18 उपाध्यक्ष, 29 महासचिव 34 सचिव व 14 कार्यकारिणी सदस्य नामित करते हुयें 22 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये है। कुल मिलाकर लगभग 120 नेताओं की कमेटी की घोषणा की गयी है।
प्रेस वार्ता में मौजूद रहे अजय प्रमुख पूर्व प्रत्याशी मुरादनगर विधानसभा, अमरजीत सिंह बड्डी चेयरमैन गन्ना विकास परिषद, अरुण भुल्लन महानगर अध्यक्ष, युवा महानगर अध्यक्ष हिमांशु नागर, छात्र सभा अध्यक्ष हिमांशु तेवतिया, जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी, ऑडी त्यागी, रामभरोसे मौर्य, भूपेंद्र डबास, भूपेंद्र बॉबी, सत्येंद्र तोमर, अरुण शर्मा विधानसभा अध्यक्ष मुरादनगर विधानसभा अध्यक्ष लोनी सरताज अली, विधानसभा अध्यक्ष मोदीनगर ललित सेन, अशोक फफराना, डॉ अजय चौधरी, रवि हरित, जितेंद्र मोनू, नितिन शर्मा, नरेंद्र चौधरी आदि की उपस्थित रही।