रिपोर्ट :- गजेंद्र सिंह
नई दिल्ली :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। उन्होंने कहा कि मैं घर पर ही आइसोलेशन में हूं और कोरोना के फिलहाल हल्के लक्षण ही नजर आ रहे हैं।
केजरीवाल ने साथ ही लिखा कि जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी ऐहतियातन अपना कोरोना टेस्ट करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें। बता दें कि दिल्ली में इन दिनों कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। इसी के साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट के मामलों में भी दिल्ली दूसरे नंबर पर है।