रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने आज नया गंज, सब्जी मंडी, तुराब नगर, भगत सिंह चौक, सेक्टर 11 प्रताप विहार, मिर्जापुर विजयनगर, शंकरपुरी, पाल चौक, ए और बी ब्लॉक सुदामापुरी, बजरिया, पटेल नगर तृतीय में जोर-शोर से जनसंपर्क किया जहां पर स्थानीय निवासियों ने अतुल गर्ग का पूर्ण समर्थन के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने बताया कि भाजपा ही देश में पहली सर्वाधिक निर्णायक सरकार है भाजपा ने धारा 370 35a तीन तलाक आदि प्रमुख निर्णय को ठोस आधार पर जनता के समक्ष पेश किया है। भाजपा ने ही भ्रष्टाचार मुक्त, सर्वाधिक जनभागीदारी, सर्वाधिक गरीब कल्याणकारी, सामाजिक सुरक्षा सुशासन व विकास की सरकार दी है। मोदी योगी ने देश निर्माण की सकारात्मक सोच के साथ देश को विश्व गुरु की तरफ अग्रसरित किया है।
अतुल गर्ग ने कहा मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल के कार्य आप सभी के सामने है प्रत्येक क्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा कार्य हुए है। जिन कार्यो की कल्पना भी नही होती थी उन कार्यो को मोदी योगी ने कर दिखाया है। जनसम्पर्क के दौरान लोगो ने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को पुनः विधानसभा में पहुचाने का वायदा किया। नया गंज, रमतेराम रोड़, तुराब नगर व सब्जी मंडी के व्यापारियों ने एकजुट होकर अतुल गर्ग को वोट देने का संकल्प लेते हुए 10 तारीख को ऐतिहासिक वोटिंग करवाने का वायदा किया।
सम्पर्क अभियान में लोकेश गोयल, प्रमोद गुप्ता, हर्ष शर्मा, सचिन अग्रवाल, पवन शर्मा, भारत शर्मा, पितांबर पाल, सतपाल, देवेंद्र पाल, विनोद कुमार, शरद शर्मा, निमिष गुप्ता, संदीप बंसल, शरद गुप्ता, विपिन मित्तल, राजेश शर्मा, प्रवीण गुप्ता, गौरव गुप्ता, राकेश स्वामी, राकेश बवेजा, प्रवीन आर्य, सुभाष कुमार, अशोक भारतीय, प्रमोद गुप्ता, गौरव अग्रवाल, चिराग, ओमप्रकाश, आशु, आनंद, जेपी, राकेश गौतम, दीपक सिंघल, मनोज सिंघल, अरविंद गुप्ता, सचिन यादव, अनिल कुमार, रजत जैन, बीएम अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, कुनाल भार्गव, सोमवीर सिंह, संजय सिंह, विनोद साहू, संजय पाल, दिनेश, सलीम, गुलजार, एसके गौतम, गोपी, प्रमोद, सोनिया आदि से जनसंपर्क किया।