रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- लाइनपार क्षेत्र विजय नगर मंडल में भाजपा कार्यकर्ता चाहे वह महिला हो या पुरुष हो या बुजुर्ग हो सभी लोगों ने फिर से यही ठाना है योगी को प्रदेश में फिर से मुख्यमंत्री बनाना है और भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को भारी बहुमत से विजई बनाना है हर घर में प्रचार प्रसार करते हुए सभी ने यही कहा कि मोदी योगी सरकार की हर योजन का लाभ सभी को मिला है चाहे वह राशन है चाहे उज्ज्वला योजना है या आयुष्मान कार्ड है और कई लोगों ने यह भी कहा पहले प्रदेश से ₹1 आता था 25 पैसे लगता था अब ₹1 आता है और वह भी पूरा आता है यही है सुशासन और योगी जी का शासन, लाइनपार क्षेत्र के कार्यकर्ता पूरे उत्साह से भाजपा के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं और अतुल गर्ग को भारी बहुमत से जिताने के लिए संकल्प लिए हुए है।
वार्ड 25 कन्हैया लाल के नेतृत्व में देवेंद्र त्रिपाठी, बहन मंजू सिंह अनिल स्वामी, प्रेम सिंह चौहान, चंद्रपाल, सुनील सिंह, विनोद कुमार, पदम सिंह, विनय शर्मा और वार्ड 58 में पवन शर्मा, रोहित पंडित, मनोज तोमर महेंद्र, आदित्य शर्मा, विकास शर्मा, सीए अंकित शर्मा, राजीव दिवाकर आदि कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर जनसम्पर्क किया।