रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- जिला प्रशासन के निर्देशन में सिविल डिफेंस के सहयोग से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्ट एक, दो तथा तीन के वार्डनों के सहयोग से लोगों को मतदान के जागरूक किया गया। आगामी 10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी से अनुरोध किया गया कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। जागरूकता अभियान के तहत पुराना बस अड्डा पर ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं वाहनों पर स्टीकर चिपका कर स्वीप अभियान के अंतर्गत समस्त नागरिकों को मतदान हेतु जागरूक किया।
इस अवसर पर आईसीओ संध्या त्यागी, पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव, डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, शिवकुमार शर्मा, प्रदीप बाली, रामकुमार आर्य , पूनम शर्मा, श्रीवा अग्रवाल, जितेंद्र, प्रशांत पाल, रोहन आदि ने अपना सहयोग दिया।